कचरा वाहन को ट्रक ने रौंदा, नपा कर्मी की मौत!: छिंदवाड़ा से आटो ठीक कराकर लौट रहा था नपा कर्मी तभी उमरानाला के पास ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, एक घायल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • NAPA Worker Was Returning From Chhindwara After Getting Auto Repaired, When A Truck Ran Over Near Umranala, One Killed, One Injured

छिंदवाड़ा6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पांढुर्णा के कचरा वाहन को ठीक कराकर लौट रहे नपा कर्मचारी की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने उमरानाला के पास उसे पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद आटो चला रहा नपा कर्मचारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि साथ में बैठे अन्य नपा कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के मुताबिक अश्विन मोटघरे पांढुर्णा नपा में स्थाई कर्मचारी था, जो नगर पालिका का कचरा वाहन ठीक कराने के लिए छिंदवाड़ा गया हुआ था, यहां लौटते वक्त उमरानाला के पास भीषण सडक़ हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी बुरी तरह से घायल हो गया था जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

नहीं था इंश्युरेंस, नपा प्रशासन पर उठे सवाल

बताया जा रहा हैकि जिस कर्मचारी की सडक़ हादसे में मौत हो गई, उसका नपा के द्वारा कोई बीमा तक नहीं कराया गया था, ऐसे में समझा जा सकता है कि किस तरह से नपा प्रशासन के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, मृतक के परिजन इस हादसे से शोक में डूब गए है, वहीं उचित मुआवजा की मांग कर रहे है।

घर में 2 साल की बच्ची के भी नहीं थम रहे आंसू

गौरतलब हो कि मृतक अश्विनी की तीन साल पहले ही शादी हुई थी, उसकी एक दो साल की बच्ची है, पिता की मौत के बाद बच्ची के आंसू भी नहीं निकल रहे है, तथा वह बार बार अपने पापा को याद कर रो रही है, लिहाजा कहना नहीं होगा कि किस तरह से इस हादसे के बाद परिवार में दुख का पहाड़ टूट चुका है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button