दो करोड़ रोजगार का वादा करके केंद्र सरकार ने दी 75 हजार नौकरी : CM Bhupesh Baghel
रायपुर, 22 अक्टूबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने की बात कही थी। अब केवल 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। कम से कम एक लाख लोगों को नियुक्ति देना चाहिए था। वह शुुक्रवार को यहां पत्रकारों प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे।
इस दौरान उनसे पूछा गया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे, तो क्या लगता है कि कांग्रेस ने लगातार आंदोलन किया इसके कारण फैसले लिए गए?
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की। देर शाम रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना है।
वहां सरकार से जनता नाराज है। वहां महंगाई, बेरोजगारी और अग्निवीर को लेकर सरकार को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के लोगों को नेशनल ट्राईबल फेस्टिवल एवं टूरिज्म कांक्लेव के लिए आमंत्रित किया है।