दोस्त के साथ भागी नवविवाहिता: ग्वालियर स्टेशन पर देवर-भांजे को चकमा देकर, बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर निकल गई युवती

[ad_1]
ग्वालियर11 मिनट पहले
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाद बाइक सवार दोस्त के साथ जाती नवविवाहिता, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर
- मेहगांव से शिवपुरी जाने के लिए पहुंची थे रेलवे स्टेशन
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक नवविवाहिता अपने देवर और भांजे को चकमा देकर बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर बैठ कर भाग गई। देवर और भांजे से युवती ने कहा था कि टिकट की लंबी लाइन है। वह सामान की रखवाली करें टिकट मैं लेकर आती हूं। वो दोनों सामान ही देखते रहे और युवती स्टेशन के गेट नंबर एक के बाहर खड़े बाइक सवार अपने साथी के साथ निकल गई।घटना का पता उस समय लगा जब काफी समय बीतने के बाद भी उनकी भाभी टिकट लेकर नहीं आई।
इसके बाद उन्होंने भाभी के मायके व ससुराल दोनों जगह कॉल किया। आखिर में मामले की शिकायत GRP थाने में की गई है। पुलिस ने जब स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज निकलवाई तो उसमें नवविवाहिता बाइक सवार के साथ जाते हुए रिकॉर्ड हुई है।

ग्वालियर स्टेशन
भिंड के मेहंगाव निवासी 19 वर्षीय रेश्मा उर्फ निहारिका उर्फ निधि का निकाह शिवपुरी में रहने वाले युवक के साथ दो महीने पहले हुआ था। अभी दीपावली से पहले रेश्मा ससुराल से मेहंगाव में रहने वाले माता-पिता व अन्य परिजन से मिलने के लिए आई हुई थी। रेश्मा को लेने के लिए उसका देवर व पति का भांजा मेहगांव स्थित रेश्मा के गांव पहुंचे थे। भाभी को विदा कराने के बाद देवर, भांजा व रेशमा तीनों बस पकड़कर मेहगांव से ग्वािलयर बस स्टैण्ड पहुंचे थे। बस स्टैण्ड से शिवपुरी जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए वह तीनों पैदल-पैदल स्टेशन के जनरल टिकट विंडो पोर्च में पहुंचे। जनरल टिकट विंडो पर भीड़ अधिक देख रेश्मा ने देवर व भांजे से कहा कि जनरल टिकट विडों पर महिलाओं की भीड़ कम है इसलिए मुझे जल्दी टिकट मिल जाएगा। आप दोनों यहीं खड़े होकर सामान की निगरानी करों में टिकट खरीदकर आती हूं।
टिकट लेने गई फिर नहीं लौटी
– टिकट लेने जाने की बात कहकर रेश्मा टिकट खरीदने चली गई और मौका पाकर पहले से ही सर्कुलेटिंग एरिया में बाइक स्टार्ट कर उसका इंतजार कर रहे दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर निकल गई। रेश्मा के बाइक पर जाने के फुटेज सर्कुलेटिंग एरिया में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गए हैं। जिसके आधार पर GRP ग्वालियर ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
CCTV कैमरे की फुटेज में अपने आप जाती दिखी
– परिजन ने पहले अपहरण की शिकायत की थी। जिस पर जीआरपी ने स्टेशन के गेट पर लगे CCTV कैमरों के फुटेज निकलवाए। जिसमें नवविवाहिता अपने आप बाहर निकलते और बाइक पर पहले से तैयार खड़े युवक के साथ पीछे बैठकर जाते दिखी है। अब पुलिस ने फुटेज के आधार पर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना
DSP रेल शुभा श्रीवास्तव ने बताया कि देवर व भांजे के साथ ग्वालियर से शिवपुरी जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची एक विवाहिता स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से बाइक सवार युवक के साथ जाती हुई CCTV केमरे में कैद हुई है। विवाहिता के पिता की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
Source link