सड़क हादसा: मांगरोल-रहूं गांव मार्ग पर बाइक एक्सीडेंट में युवक की मौत

[ad_1]

सबलगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सबलगढ़ में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक दीपू उर्फ कल्ला केवट पुत्र सिया राम केवट 25 वर्ष रैमजा पुरा का रहने वाला था। वह किसानी कार्य के लिए सबलगढ़ से डीजल लेकर मोटरसाइकिल से घर की तरफ जा रहा था। इस बीच सामने से आ रही बाइक (MP06-MX9689) ने सांय 4.30 बजे छीतरिया पुरा के पास टक्कर मार दी। हादसे में दीपू को सिर में चोट लगी, और वह घायल अवस्था में वही पड़ा रहा। इसकी सूचना मिलने पर 5:00 बजे परिजन पहुंचे। उन्होंने उसे तत्काल सिविल हॉस्पिटल सबलगढ़ ले गए। जहां डॉक्टर रेवानंद शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि दीपू उर्फ कल्ला की शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी। घर में खेती किसानी का कार्य चल रहा था। वह सबलगढ़ पेट्रोल पंप से डीजल भरवा कर घर वापस लौट रहा था। लेकिन, सड़क पर इधर-उधर करब रखी होने से सामने से आ रही मोटरसाइकिल नहीं दिखी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button