Chhattisgarh

दोंदेखुर्द के संघर्ष समिति व महिला समूह ने विधायक अनुज को दिया दिल से धन्यवाद

  • गांव में नहीं खुलेगी शराब दुकान,अवैध शराब बिक्री रोकना ग्रामीणों कि ज़िम्मेदारी-अनुज

रायपुर, 20 जुलाई । धरसींवा विधानसभा के ग्राम दोंदेखुर्द के ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले विधायक निवास पहुँच कर नवीन शराब दुकान नहीं खोले जाने के लिए विधायक अनुज़ शर्मा को ज्ञापन सौंपा था जिसमे ग्रामीणों कि मांग पर पहल करते हुए विधायक ने दोंदेखुर्द में शराब दुकान ना खोलने का आबकारी विभाग को आदेश दिया| ग्रामीणों कि मांग पूरी होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल रहा,संघर्ष समिति व महिला समूह ने विधायक का आभार व्यक्त करने के लिए आज आभार सम्मेलन कार्यक्रम रखा जिसमे विधायक अनुज शर्मा उपस्थित रहे।


इस अवसर पर विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने ग्रामीणों कि समस्याओं को सुनते हुए कहा कि गांव कि जनता को परेशान होने की ज़रूरत नहीं हैं,मैं सभी ग्रामवासियों के साथ हमेशा हूं, माताओं-बहनों की इस भावना को मैंने सरकार के समक्ष रखा जिसके पश्चात अभी खुलने वाली दुकान पर रोक लगा दी गई है,मैंने जो कहा सो किया दोंदेखुर्द में नवीन शराब दुकान नहीं खुलेगी परंतु आप सभी ग्रामीणों कों एक ज़िम्मेदारी लेनी होगी कि वे गांव में अवैध शराब बिकने ना दे क्योंकि आसपास शराब दुकान ना होने की वजह से गांवों में शराब कोचियों द्वारा अवैध शराब बिक्री बढ़ जाती हैं। ग्रामीणों नें खुशी जाहिर करते हुए अनुज शर्मा ज़िंदाबाद का नारा लगाते हुए विधायक अनुज का आभार व्यक्त किया।


आज के इस कार्यकर्म में विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, सूरज टंडन, कमल भारती, सहित संघर्ष समिति व महिला समूह के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button