Chhattisgarh

दैनिक राशिफल 2 अगस्त 2025

मेष (Aries)
स्वभाव: उत्साही
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी और आप राजनीति की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। आप अपने बिजनेस में कुछ नए लोगों को शामिल करेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी। आपकी अच्छी सोच से आपके काफी काम बनेंगे। नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा। आपको किसी पुरानी छोड़ी हुई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपको अपने कामों को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा।

वृषभ (Taurus)
स्वभाव:  धैर्यवान
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको थोड़ा धैर्य रखकर कामों को करना बेहतर रहेगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप थोड़ा सा धैर्य बनाए रखें। आप किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा जोखिम न लें, नहीं तो बाद में यह आपके लिए समस्या बन सकता है और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।

मिथुन (Gemini)
स्वभाव:  जिज्ञासु
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: पीला
आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में सुधार लेकर आएगा। घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। भावनात्मक मामले बेहतर रहेंगे। आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके हर बड़ी मुश्किल से आसानी से निकल सकते हैं। जीवन साथी से यदि आपकी किसी बात को लेकर अनबन  चल रही थी, तो आप उन्हें दूर करने की कोशिश करें। आपको अपने कामों को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा। यदि आप कमीशन का काम करते हैं, तो आपको कोई अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। बिना सोचे समझे आप कोई बात किसी से ना कहे।

कर्क (Cancer)
स्वभाव:  भावुक
राशि स्वामी: चंद्र
शुभ रंग: ग्रे
आज आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह न बोलें। आप अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लेकर आएंगे। आप अपने खर्चों को करने में सोच विचार नहीं करेंगे, जिससे आने वाले समय में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। संतान को पढ़ाई लिखाई के लिए आप कहीं बाहर भेज सकते हैं। आप दूसरों की कहीं सुनी बातों पर भरोसा न करें और यदि आपका कोई कानूनी मामला लटका हुआ था, तो उसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।

सिंह राशि (Leo)
स्वभाव:  आत्मविश्वासी
राशि स्वामी: सूर्य
शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे। आपको किसी पैत्रक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती हैं। आप कुछ अनजान लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे। आप अपने आलस्य के कारण कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। आप किसी काम को लेकर कोई जरूरी जानकारी जुटा सकते हैं। विद्यार्थी अपने विषयों में कोई बदलाव कर सकते हैं। आप अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें।

कन्या (Virgo)
स्वभाव:  मेहनती
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: आसमानी
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। परिवार में चल रही समस्या दूर होंगी और सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए समय खास रहेगा। आप पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको एक अच्छा मुकाम हासिल होगा। आपका कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी और उनके विवाह की बात पक्की हो सकती है। आपकी किसी बात को लेकर माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें।

तुला (Libra)
स्वभाव:  संतुलित
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आप अपनी खुशियां परिवार के सदस्यों से साझा करेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी हो सकती हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को नया काम ना मिलने से थोड़ी टेंशन बनी रहेगी। आप  उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपको अपने कामों में तालमेल बनाकर चलना होगा। आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा।

वृश्चिक (Scorpio)
स्वभाव:  रहस्यमय
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: ग्रे
आज का दिन आपके लिए धन संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। आपका कोई नुकसान हो सकता है और आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर लापरवाही न करें। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। एक साथ आपको काफी काम हाथ लग सकते हैं।

Related Articles

Back to top button