दैनिक भास्कर रूबरू आज…: आमजन की आवाज को मिलेगा मंच, एक ही स्पॉट पर बताएंगे समस्या और होगा समाधान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Voice Of The Common Man Will Get The Platform, The Problem Will Be Told On The Same Spot And The Solution Will Be

ग्वालियर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सात वार्ड के लोगों के लिए रूबरू मुरार मदन मोहन मंदिर के हॉल में हो रहा है

ग्वालियर में आम जनता की आवाज को मंच देने के लिए दैनिक भास्कर हर रविवार को “रूबरू’ कार्यक्रम कर रहा है। चौथा “रूबरू’ कार्यक्रम आज (रविवार) को मुरार के मदन मोहन मंदिर के हॉल में किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से आम जनता अपने जनप्रतिनिधियों के बीच पहुंचकर क्षेत्र की मूल भूत समस्याओं को रख सकती है। एक ही स्पॉट पर आमजन समस्या रखेंगे और जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अफसरों को तुरंत वहां जवाब देना पड़ेगा।

साथ ही समस्या को कितने दिन में हल करेंगे इसका ठोस आश्वासन देना होगा। इस बार “रूबरू’ कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 20, 23, 24, 25, 26, 27 व 28 के आमजन, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, क्षेत्रीय विधायक सतीश सिकरवार, बीच निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, सभापति मनोज तोमर के ​ अलावा इन वार्ड के पार्षदों को बुलाया गया है। इनके साथ ही जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम व बिजली विभाग के अफसर भी मौजूद रहेंगे।

ग्वालियर में आमजन की आवाज को मंच प्रदान करने के लिए दैनिक भास्कर ने पहल की है। एक कार्यक्रम ‘रूबरू’ हर रविवार को किया जाता है। पहला ‘रूबरू’ कार्यक्रम जीवायएमसी परिसर में हुआ था। इसके बाद दूसरा कांचमील सामुदायिक भवन और तीसरा बाड़ा पर सिंधी धर्मशाला में हो चुका है। अब चौथा ‘रूबरू’ कार्यक्रम आज मुरार के सिंहपुर रोड स्थित मदन मोहन मंदिर के हॉल में होने जा रहा है। ‘रूबरू’ में जनता और उनके वार्ड की बात की जाएगी। इसमें आमजन पहुंचकर अपने वार्ड के जनप्रतिनिध और महापौर और विधायक से सीधे सवाल कर सकेंगे। अपने क्षेत्र की समस्या को बता सकेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधि उनके सवाल का जवाब देंगे और समस्या का समाधान भी बताएंगे। इस बार ‘रूबरू’ कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 20, 23, 24, 25, 26, 27 व 28 की जनता के लिए किया जा रहा है।
‘रूबरू’ में आम जन इनसे पूछेंगे सवाल
दैनिक भास्कर के जनता की आवाज को मंच देने के लिए किए जा रहे ‘रूबरू’ कार्यक्रम में इस रविवार ग्वालियर पूर्व विधानसभा के 7 वार्ड के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। रविवार को ‘रूबरू’ में महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, विधायक सतीश सिकरवार, मध्य प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, सभापति मनोज तोमर, पार्षद मंजूलता सिंह, सुरेश सोलंकी, नागेन्द्र सिंह राणा, प्रीति सिंह परमार, ममता शर्मा, लक्ष्मी गुर्जर, गायत्री मंडेलिया के अलावा जिला प्रशासन से कलेक्टर, पुलिस से एसएसपी व नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। आमजन इनसे अपने वार्ड के संबंध में बात कर सकेंगे और तत्काल जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन और नगर निगम व पुलिस के अफसरों की मदद से समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button