दैनिक भास्कर की खबर का असर: हतनारा गांव में भूख हड़ताल पर बैठे परिवार को मनाने पहुंचा प्रशासन, लिखित आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Administration Reached To Persuade The Family Sitting On Hunger Strike In Hatnara Village, Hunger Strike Ends After Written Assurance

रतलाम6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

खराब हो चुके सिस्टम से परेशान हतनारा गांव के किसान परिवार ने जब भूख हड़ताल कर इच्छा मृत्यु मांगी तो प्रशासन के अधिकारी पगडंडियों पर चलकर खेत तक पहुंचे और भूख हड़ताल पर बैठे परिवार का अनशन लिखित आश्वासन देकर समाप्त करवाया। दैनिक भास्कर डिजिटल द्वारा इस अनशन को लेकर खबर प्रसारित किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार गोपाल सोनी और नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारे किसान परिवार से मिलने धरना स्थल पर पहुंचे और किसान परिवार की पानी में डूबी फसल का मुआवजा दिलवाने और खेत से जल निकासी की व्यवस्था करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद परिवार की मुखिया समन बाई अनशन तोड़ने को राजी हुई। हालांकि बड़ा सवाल यह है की किसान परिवार की समस्या यदि पहले ही स्तर पर सुन ली जाती तो जिला प्रशासन को इस तरह पगडंडियों पर पैदल चलकर ना आना पड़ता।

यह था मामला

दरअसल रतलाम जनपद के गांव हतनारा निवासी 65 वर्षीय समन बाई के परिवार की साढ़े तीन बिघा खेती की जमीन है। करीब 25 लोगों के इस संयुक्त परिवार के पास आय का यही एकमात्र साधन है। लेकिन इस परिवार के खेत के चारों तरफ अन्य किसानों ने मेढ़ बंधान कर दिया। जिसके कारण बारिश का पानी इसी खेत में जमा होने लगा और खेत तालाब बन गया। अपने खेत से जल निकासी की मांग को लेकर इस परिवार ने पटवारी आर आई तहसीलदार और एसडीएम कार्यालय के खूब चक्कर लगाए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अंत में परिवार की मुखिया समन बाई ने जनसुनवाई में आवेदन देकर भूख हड़ताल करने और इच्छा मृत्यु की मांग कलेक्टर से की है। परिवार आज सुबह से अपने खेत पर भूख हड़ताल पर बैठ गया था ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button