दैनिक भास्कर का ‘रूबरू’ कार्यक्रम आज: बात आपकी और आपके वार्ड की होगी; जनता सवाल पूछेगी

[ad_1]
भोपाल31 मिनट पहले
दैनिक भास्कर प्रति रविवार को रूबरू कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसमें लोग अपनी समस्याएं बता रहे हैं।
- वार्ड-52, 53, 54, 55, 56, 57, 60 और 61 के लोग बताएंगे समस्याएं
जनता की आवाज को मंच प्रदान करने के लिए रविवार को दैनिक भास्कर का ‘रूबरू’ कार्यक्रम होगा। विद्यानगर स्थित होटल ला पर्ल में होने वाले कार्यक्रम में गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर विशेष तौर पर मौजूद रहेंगी। उनके साथ संबंधित वार्ड के पार्षद भी रहेंगे। इस कार्यक्रम में वार्ड-52, 53, 54, 55, 56, 57, 60 और 61 के लोग अपनी-अपनी समस्याएं बता सकेंगे।
वार्ड-52 की पार्षद शीला पाटीदार, वार्ड-53 के पार्षद प्रताप वारे, वार्ड-54 के पार्षद जितेंद्र शुक्ला, वार्ड-55 की पार्षद अर्चना परमार, वार्ड-56 के पार्षद नीरज सिंह, वार्ड-57 के पार्षद सुरेंद्र बड़िका, वार्ड-60 के पार्षद बी. शक्ति राव और वार्ड-61 की पार्षद मधु शिवाननी समेत संबंधित जोन के जोनल अफसर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
तीन कार्यक्रम में लोग बता चुके समस्याएं
दैनिक भास्कर पिछले तीन रविवार से रूबरू कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके जनता अपनी समस्याएं बता रही हैं और जनप्रतिनिधि उनका निराकरण कर रहे हैं। मौके पर ही समस्याएं दूर की जा रही है।
Source link