दैनिक भास्कर का ‘रूबरू’ इवेंट आज: बात आपकी और आपके वार्ड की होगी; जिम्मेदारों से जनता सवाल कर सकेगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- It Will Be About You And Your Ward; The Public Will Be Able To Ask Questions To The Responsible
भोपाल20 मिनट पहले
पिछले रविवार को कोलार रोड पर रूबरू कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई थीं।
जनता की आवाज को मंच प्रदान करने के लिए रविवार को दैनिक भास्कर का ‘रूबरू’ कार्यक्रम होगा। मध्य विधानसभा में प्रोफेसर कॉलोनी स्थित नगर निगम के कम्युनिटी हॉल में होने वाले कार्यक्रम में संबंधित वार्ड के पार्षद और विधायक प्रतिनिध मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में वार्ड-19, 20, 22, 23, 34, 35, 42 और 43 के लोग अपनी-अपनी समस्याएं बता सकेंगे।
वार्ड-19 के पार्षद वसीमउद्दीन, वार्ड-20 की पार्षद पूजा शर्मा, वार्ड-22 के पार्षद समर हुजूर, वार्ड-23 की पार्षद लईका बी, वार्ड-34 के पार्षद पप्पू विलास, वार्ड-35 की पार्षद शिरीन खान, वार्ड-42 के पार्षद अजीज उद्दीन और वार्ड- 43 की पार्षद नसीम गफूर समेत संबंधित जोन के जोनल अफसर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
दो कार्यक्रम में लोगों ने बताई समस्याएं
दैनिक भास्कर पिछले दो रविवार से रूबरू कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके जनता अपनी समस्याएं बता रही हैं और जनप्रतिनिधि उनका निराकरण कर रहे हैं। मौके पर ही समस्याएं दूर की जा रही है।
Source link