परेशान किसानों ने सांसद का रास्ता रोका: सतना में किसानों को नहीं मिल रहा पर्याप्त खाद, शासन-प्रशासन की कोशिशें हुई नाकाम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Farmers Are Not Getting Enough Fertilizer In Satana, The Efforts Of The Administration Failed
सतना43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सतना में खाद न मिलने से किसानों को बहुत सी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशें किसानों को इस संकट से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रही हैं। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद होने के दावे तो बहुत किए जा रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी सच्चाई कुछ और ही है। किसान एक-एक बोरी खाद के लिए परेशान हो रहे हैं जिसके चलते रविवार को किसानों ने सांसद का रास्ता रोक लिया।

सतना-सेमरिया रोड़ पर रविवार दोपहर किसानों ने खाद के लिए सतना सांसद गणेश सिंह का रास्ता रोक लिया। नाराज किसान बीच सड़क पर भीड़ लगा कर खड़े हो गए। सांसद की गाड़ी को उन्होंने निकलने की जगह ही नही दी। सांसद रुके तो किसानों ने उनसे खाद संबंधी समस्या सुनाई और बताया कि किस तरह उनका समय बर्बाद हो रहा है और खेती भी प्रभावित हो रही है। सांसद ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे अधिकारियों से बात करेंगे और समस्या का शीघ्रता से समाधान कराएंगे।
बताया जाता है कि कोटर में सेवा सहकारी समिति में खाद का वितरण किया जा रहा है। यहां सुबह 6 बजे से ही किसान अपने साधन वाहन लेकर खाद लेने पहुंचे हुए थे। लेकिन जब वितरण शुरू हुआ तो किसी को एक बोरी तो किसी को मात्र 2 बोरी ही खाद दी जाने लगी। किसानों ने इस पर ऐतराज जताया तो बताया गया कि सिर्फ एक ट्रक खाद आया है और उसी में से सभी को दी जा रही है। किसानों ने कहा कि जितनी खाद दी जा रही है उससे कहीं ज्यादा खाद की जरूरत है। इसकी जरूरत कहां से कैसे पूरी होगी? लेकिन इस पर किसी ने कोई जवाब नही दिया। इसी बीच किसानों को पता चला कि सांसद गणेश सिंह कैमरी पहाड़ के पास गौशाला का भूमि पूजन करने जाने वाले हैं लिहाजा किसान लामबंद हो कर सड़क पर आ जमे और उन्होंने सांसद का वाहन रोक लिया।
राजनैतिक नौटंकी कर रही कांग्रेस; गांव के पास की सोसायटी से मिलेगा खाद
Source link