देह व्यापार: मकरोनिया के प्रिंस होटल में 8 युवक- युवती आपत्तिजनक हालत में मिले, मामला दर्ज

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- 8 Youths And Girls Found In Objectionable Condition In Prince Hotel Of Makronia, Case Registered
सागर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सागर| प्रिंस होटल में कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास करती पुलिस।
- पुलिस टीम ने दो घंटे में क्षेत्र के तीन होटल में दी दबिश
देह व्यापार की सूचना पर मकरोनिया थाना पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के तीन होटल में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सागर- नरसिंहपुर रोड पर स्थित प्रिंस होटल में पुलिस को आपत्तिजनक स्थिति में 8 युवक- युवती मिले, जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई। आठों युवक- युवती के खिलाफ पुलिस ने देह व्यापार का केस दर्ज किया है। प्रिंस होटल संचालक अनिल साहू को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने प्रिंस के अलावा मकरोनिया क्षेत्र की पंचवटी और आयरन होटल में भी सर्चिंग की।
मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि पिछले कुछ समय से मकरोनिया क्षेत्र के कुछ होटलों में लगातार देह व्यापार होने की सूचनाएं मिल रही थीं। रविवार को महिला थाना प्रभारी रीता सिंह के साथ तीन होटल में दबिश दी गई। दोपहर करीब 12 बजे से पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान प्रिंस होटल के 4 कमरों में 8 युवक- युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस जब होटल में घुसी तो कमरों के दरवाजे अंदर से बंद थे। एक कमरे का दरवाजा अंदर मौजूद युवक खोल नहीं रहा था। पुलिस ने जब सख्त लहजे में हिदायत दी तो युवक ने दरवाजा खोला। आठों युवक-युवतियों को पुलिस पकड़कर थाने ले आई, जिनसे पूछताछ की गई। इसके बाद इनके खिलाफ देह व्यापार का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने होटल संचालक अनिल साहू को भी गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ देर शाम तक मामला दर्ज करने की कार्रवाई चलती रही। थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि प्रिंस होटल के बाद टीम ने सागर-छतरपुर रोड पर स्थित पंचवटी होटल और आयरन होटल में जांच की, हालांकि यहां से आपत्तिजनक कुछ नहीं मिला। दोनों होटल संचालक को अनैतिक गतिविधियां संचालित न करने के निर्देश दिए गए। पुलिस की सर्चिंग दोपहर करीब 2 बजे तक चलती रही। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी होटल में आगे भी इस तरह की जांच व छापामार कार्रवाई होती रहेगी।
Source link