गांव को नशा मुक्त बनाने की पहल: ग्रामीणों ने कहा- शराब बेचने वालों पर करें कार्रवाई; एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Seoni
- Villagers Said Take Action Against Those Who Sell Liquor; Memorandum Submitted In The Name Of SP
सिवनी38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिले से 70 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य विकासखंड धनौरा क्षेत्र में आने वाले गांव पिपरिया नाई के जागरूक लोगों ने गांव को नशा मुक्त बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने थाना प्रभारी को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम के सरपंच श्रीमती सीमा ठाकुर, सचिव सहित पंचों ने ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित किया कि गांव में कोई भी व्यक्ति शराब नहीं पिएगा और न ही शराब बेचेगा। गांव के लोगों ने समिति का गठन किया है। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सदस्यों ने कहा कि शराब न पीने और शराब न बेचने के नियम का जो उल्लघंन करेगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन सौंपते समय ये रहे मौजूद
ज्ञापन देते समय भाजपा नेता लकी राय और कांग्रेस नेता यशवंत बघेल (राहुल) के सहित कई लोगों ने थाना प्रभारी धनोरा ईश्वरी पटले से कहा कि गांव में कोई भी शराब, गांजे का काम करता है तो उसके ऊपर सख्ती से कार्रवाई करें।
ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित
ज्ञापन में उल्लेख है कि शासन प्रशासन के निर्देश अनुसार ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के परिणाम को नशा मुक्त बनाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है। ग्राम पंचायत पिपरिया में ना तो कोई व्यक्ति शराब का सेवन करेगा और ना ही कोई व्यक्ति शराब बेचेगा। अगर प्रस्ताव का उल्लंघन करते हुए कोई व्यक्ति पाया जाता है तो प्रस्ताव के अनुसार उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए उपस्थित ग्रामवासियों और ग्राम पंचायत के सदस्य जनप्रतिनिधि ने नशा मुक्त के लिए एक समिति का गठन किया है।
समिति के सदस्य
ग्राम को नशामुक्त बनाने वाली समिति में अध्यक्ष- सीमा ठाकुर(सरपंच), सचिव- सोनू लाल रजक, उपाध्यक्ष-कमलेश यादव, सहसचिव- संतोष पटेल, समिति के सदस्य में मीना बाई (पंच), कृष्णा बाई (पंच), कपूरा बाई अहिरवार(पंच), दुर्गा बाई शाक्यवार(पंच), लक्ष्मी बाई सेन, खिलयान सेन, अनुसुइया बाई सिंघारे, कमलेश सेन, ममता रजक, कैलाश चौहान (पंच) और कोटवार ब्रम्हा प्रसाद शाक्यवार शामिल हैं।


Source link