राष्ट्रीय पोषण साप्ताहिक कार्यक्रम: जयसिंहनगर कॉलेज में कुपोषण का प्रभाव और निदान पर हुई चर्चा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shahdol
  • The Effect And Diagnosis Of Malnutrition Was Discussed In Jaisinghnagar College, Subject Experts

शहडोल38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शासकीय कॉलेज जयसिंहनगर में राष्ट्रीय पोषण साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो 1 से 7 सितंबर जारी रहेगा। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कार्यक्रम को डॉ. प्रमिला वास्केल सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र संचालित कर रहीं हैं।

जानकारी में बताया है कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम की थीम सेलिब्रेट वर्ल्ड ऑफ फ्लेवर पर आधारित है। जो भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय ने लागू किया है। प्रथम दिवस कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. द्विवेदी ने पोषण माह सप्ताह, पोषण का महत्व, कमी का प्रभाव आदि विषयों पर जानकारी साझा करते हुए की। उन्होंने बताया गया कि सभी विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के संबंधित विषय विशेषज्ञों को अपने-अपने विचारों को तथ्यात्मक रूप से व्यक्त करने रखा गया।

जिनमें प्रमुख वक्ताओं में डॉ. ममता पांडेय, डॉ. मंगल सिंह अहिरवार एवं उत्तम सिंह ने भारतीय समाज में कुपोषित बच्चों गर्भवती महिलाओं व 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों पर कुपोषण का प्रभाव एवं उसके निदान पर चर्चा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ अर्चना जयसवाल सहित अन्य शैक्षणिक स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

द्वितीय दिवस में डॉ. प्रकाश चंद्र पटेल, सतीश वर्मा एवं डॉ. यदुवीर प्रसाद मिश्रा ने पोषण संबंधी कई रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि, इसकी शुरुआत कब और क्यों हुई? कार्यक्रम के तृतीय दिवस में डॉ. लवकुश दीपेंद्र, डॉ. अवधेश पटेल, गजेंद्र परते एवं उत्तम सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न संस्थानों जैसे डब्ल्यूएचओ, आईसीएमआर आदि के कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा संतुलित आहार योग, व्यायाम एवं खेलों का स्वास्थ्य के प्रति योगदान भी बताया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button