महंगी बिजली के विरोध में युवा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, भारत माता चौक में जनसैलाब उमड़ा

0.जनता में बढ़ते बिजली बिल को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश
सारंगढ़,04 अक्टूबर 2025। महंगी बिजली और दोगुने बिजली बिल के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण का आयोजन 4 अक्टूबर को नगर के प्रमुख स्थल भारत माता चौक पर किया गया।
प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर यह आंदोलन जिले भर में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला युवा कांग्रेस सारंगढ़ द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों की संख्या में आमजन, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान नगर में पदयात्रा कर लोगों से संपर्क किया गया और बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि तथा जनता पर थोपे गए अत्यधिक बिलों के खिलाफ हस्ताक्षर करवाए गए। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई, इंटक, ब्लॉक कांग्रेस सहित सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम जनता आर्थिक संकट से जूझ रही है। बिजली के बढ़े हुए बिलों ने आम उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से युवा कांग्रेस जनता की आवाज़ सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है और यदि जल्द ही जनहित में निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।