आरएसएस ने निकाला पथ संचलन: एकता का परिचय देते हुए नगर में निकले स्वयंसेवक, जगह-जगह हुआ स्वागत

[ad_1]

दतिया5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दतिया में मंगलवार शाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने विशाल पथ संचलन निकाला। इसमें सैकड़ों स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। पथ संचलन का नगर में पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर जगह- जगह स्वागत किया गया। एकता का परिचय देते हुए यह संचलन पूरे नगर में घुमा।

पथ संचलन स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड से प्रारंभ होकर पीताम्बरा चौराहे, टाउनहॉल होते हुए किला चौक, तिगेलिया से वापस बम्बमाहादेव से स्टेडियम ग्राउंड पहुंचा। पथ संचलन के पूर्व स्टेडियम में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के प्रचार प्रमुख ने किया। उन्होंने कहा कि संघ विगत कई वर्षों से समाज के संगठन का कार्य करता आ रहा है जो अनवरत जारी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button