देवास रन: देवास रन स्पोर्ट्स पार्क से 21, 10 व 5 किमी तक रहेगी

[ad_1]

देवासएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के दो वर्ष बाद एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज देवास और एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन मिलकर इस बार फिर से देवास रन करने जा रहा है। देवास रन को लेकर प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्रतियाेगिता में शामिल हाेने के लिए देवास के साथ भोपाल, इंदौर, उज्जैन से प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। यह दौड़ 9 अक्टूबर को आयोजित होगी। दौड़ इंडस्ट्रीज पार्क से शुरू होकर 5 किमी, 10 किमी व 21 किमी की होगी। प्रतिभागियों को www.indoremarathon.in/dewas-run पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रबंधन द्वारा मेडल, बिब, ई-सर्टिफिकेट, टी-शर्ट, रिफ्रेशमेंट वहीं 10 और 21 किमी वाले प्रतिभागियों को टाइमिंग चिप भी दी जाएगी। देवास रन में दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर है, वहीं प्रायोजक नवीन फ्लोरिन, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, सह -प्रयाजोक अमलतास अस्पताल, आइसर है, सहयोगी प्राइम अस्पताल, मोयरा सरिया, प्रेस्टीज, यजत इवेंट्स है। एसाेसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अमरजीतसिंह खनूजा ने बताया, प्रथम, द्वितीय और तृतीय काे पुरस्कृत किया जाएगा।

किमी दाैड़ समय सुबह एबी राेड पर कहां से कहां तक 21 5.45 स्पाेर्ट्स पार्क से जबरेश्वर मंदिर से वापस 10 6.30 स्पाेर्ट्स पार्क से जबरेश्वर मंदिर तक 5 7.30 स्पाेर्ट्स पार्क से कैलादेवी मंदिर चाैराहे तक

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button