देवास में 4 बाइक चोर गिरफ्तार: वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाए, 4 आरोपियों से 5 बाइक जब्त

[ad_1]
देवास15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान के दौरान चार वाहन चोरों को पकड़ा है। चोरों के पास से पुलिस ने 5 बाइक जब्त की है। जो चोरों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चुराई थी।
दरअसल उज्जैन में आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा कार्यक्रम है। जिसके चलते देवास पुलिस भी सतर्क है और वाहन चैकिंग अभियान चला रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा दो दिन पहले बालगढ़ रोड पर वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी, आयुष नामक युवक अपना वाहन तेजी से भगाकर पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ा तो दस्तावेज मांगने पर बाइक चोरी की निकली। उसके बाद पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को पकड़ा फिर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों निशानदेही पर पकड़ा। कुल चार आरोपी अभिषेक पिता लक्ष्मीनारायण देवड़ा उम्र 22 निवासी तिलावदा गोविंद थाना बेरछा, आयुष पिता रामसिंह ठाकुर उम्र 21 निवासी गोतम नगर बालगढ़ देवास, गुलराज पिता असलम मिर्जा उम्र 23 निवासी पुराना पत्ती बाजार देवास व मजहर पिता सैयद अकबर खान उम्र 23 निवासी विजयनगर को गिरफ्तार किया है और इनके पास से पुलिस ने 5 बाइक जब्त की है।
आरोपी चोरी किए जाने वाले वाहनों को सस्तें दामों में बेच देते थे। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसे बाइक बेची गई पुलिस उन्हें भी आरोपी बनाएगी। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों से ओर भी बाइक बरामद हो सकती है।
Source link