देवास में हुआ रावण दहन: चापड़ा ग्राम पंचायत में तालाब में तैरते हुए रावण को जलाया, जमकर हुई आतिशबाजी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • Ravana Was Lit While Floating In The Pond In Chapada Gram Panchayat, Fireworks Broke Out Fiercely

देवास2 घंटे पहले

देवास के ग्राम पंचायत चापडा के द्वारा इस साल नगर के पाल स्थित तलाब के बीचो-बीच पानी में तैरते हुए 21 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। सरपंच नाथू सिंह सेंधव ने बताया कि इस साल ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित रावण दहन को नया रूप दिया गया। इसके लिए चार कलाकार पिछले 3 दिन से लगे हुए थे।

सेंधव ने बताया कि 400 मीटर की दूरी से जब प्रभु राम के भेष में युवक ने अग्निबाण चलाया तो रावण धुधु कर जलने लगा। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। रावण रखने के पहले इसके लिए हर पहलू पर चर्चा करने के बाद पानी में तैरते हुए रावण का एक डेमो तैयार किया गया और पहले उससे जलाया गया उसके बाद निर्णय लिया गया कि अब हम तैरते हुए रावण का दहन कर सकते हैं। इसके लिए निर्माणकर्ता कमल दांगी राजा पटेल नाना दरबार, धर्मेंद्र भाबा आदि ने पिछले 3 दिन से रावण बनाने की तैयारी शुरू की रावण बनाने के लिए 12 ड्रम 200– 200 लीटर के लाए गए जिन्हें एक निश्चित दूरी पर लोहे के बीच 20 फीट के पाइप से बांधा गया रावण के निर्माण में 20 किलो नरेटी की रस्सी 30 किलो नायलॉन की पतली रस्सी 15 –15 फट की आठ लकड़ी की बलिया 30 –30 फिट के 20 बास 800 फीट की केबल वायर सुखा हुआ घास लगा।

जमकर की गई आतिशबाजी

जैसे ही रावण जलने लगा वैसे ही पहले से लगाए 480 राकेट अपने आप आकाश की ओर चलते दिखाई दिए उसके बाद रावण के पास रखे हुए फटाके आवाज करते हुए छूटें। तालाब से दर्शकों के लिए दूरी बनाने एवं तालाब में गिरने से बचाव के लिए 40 से अधिक युवा दर्शकों पर नजर रखें हुए थे साथ ही 10 तेराक भी तेनात रखे गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button