देवास में दैनिक भास्कर का तीसरा रुबरु कार्यक्रम हुआ: वार्ड 9 के लोगों ने नाले पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया, समाधान करने का आश्वासन दिया

[ad_1]

देवास21 मिनट पहले

रविवार को दैनिक भास्कर का रुबरु कार्यक्रम उज्जैन रोड इटावा स्थित ब्राइट स्टार सेंट्रल एकेडमी में आयोजित हुआ। जिसमें 7, 9 और 11 वार्ड के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि व इन वार्डों के रहवासी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रुप से निगम के झोन अधिकारी जगदीश वर्मा उपस्थित रहे। वार्डों के रहवासियों ने एक-एक करके अपने वार्डों की समास्याओं को निगम अधिकारी व पार्षदों के सामने रखा, उसके बाद पार्षदों ने जवाब देकर रहवासियों को आश्वस्त किया।

वार्ड क्रमांक 11 के रहवासी ने पानी की समास्या को लेकर सवाल किया। वार्ड में समय पर जल नहीं मिलता है। पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार ने सवाल का जवाब देते हुए बताया कि निगम के अधिकारियों को इस समास्या से अगवत करा दिया है। संभवत: नवरात्रि के अंतिम दिनों तक उक्त समास्या का निराकरण हो जाएगा। वार्ड 7 के रहवासियों ने बारिश के पानी की समास्याओं से पार्षद को अवगत कराया।

इस पर वार्ड के पार्षद मुश्तफा एहमद ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पिछले दिनों अधिक बारिश के चलते यह समास्या उत्पन्न हुई थी। उस दौरान वार्ड का निरीक्षण किया गया था और उचित व्यवस्था करवाई थी। आगे भी क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी के लिए जो हो सकेगा करेंगे। निगम के अधिकारियों को उक्त समास्या के बारे में अवगत करा दिया।

वार्ड क्रमांक 9 के रहवासी ने नाले पर कालोनी द्वारा अतिक्रमण होने की समास्या बताई, जिसका जवाब देते हुए वार्ड पार्षद दीपेश कानूनगो ने बताया कि कालोनी द्वारा अवैध रुप से अतिक्रमण कर लिया है और रोड के उपर तक बाउंड्रीवाल बना ली है। पिछले दिनों बारिश में वहां जाम की स्थिति भी हो गई थी। उसी दौरान हमने वहां अवैध रुप से बनाई गई दिवार को निगम के माध्यम से तुड़वाया था।

मामले में निगम को अवगत करा दिया है। इसके साथ ही अन्य वार्डों की पेयजल, नाली, वृद्धा पेंशन व राशन कार्ड सहित अन्य समस्याओं के बारे में वार्ड के रहवासियों ने पार्षदों को अगवत कराया। अंत में जवाब देते हुए निगम के झोन अधिकारी वर्मा ने निगम के माध्यम से समस्याओं के निराकरण करने की बात कही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button