देवास में टला बड़ा हादसा: गैस टंकी में अचानक लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोग झुलसे

[ad_1]
देवास6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चाय बनाने के दौरान गैस टंकी में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए, जिसमें दो महिला, 1 पुरुष और 1 बालक चपेट में आ गया। जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन रोड स्थित नागुखेड़ी में मंगलवार को घर पर चाय बनाने के दौरान अचानक गैस टंकी में आग लग गई। जिसमें रेखा पति लालू जोकचंद उम्र 25 झुलस गई, जिसे बचाने में उसकी सास तेजू बाई पति जगदीश जोकचंद उम्र 45 और लालू पिता जगदीश जोकचंद सहित बच्चा राहुल पिता लालू जोकचंद उम्र 6 जो अपनी मां के पास था वह झुलस गया। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का उपचार जारी है। परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझा दी थी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us