देवास में किसानों को नहीं मिल रहा खाद: कलेक्टर को सौंपा आवेदन, कालाबाजारी के लगाए आरोप

[ad_1]
देवास11 मिनट पहले
सेवा सहकारी संस्था पीपलरावां के अंतर्गत आने वाली बालोन शाखा में किसानों को यूरिया खाद नहीं मिला रहा। जिसके चलते क्षेत्र के कुछ किसान गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और एक आवेदन कलेक्टर ऋषव गुप्ता को सौंपा गया। जिसमें उल्लेख करते हुए किसानों ने बताया कि बालोन शाखा में संस्था द्वारा किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा है। संस्था द्वारा कहा जा रहा है कि जिले में खाद की कोई रैक नहीं लग रही है। संस्था के यहायक प्रबंधक द्वारा कुछ किसानों से पहले ही खाद की राशि ले ली गई है और पिछले एक माह से झूठा आश्वासन दे रहे है। किसानों ने यूरिया खाद की कालाबाजारी के आरोप भी लगाए है और संबंधित शाखा पर कार्रवाई की मांग की गई।
मामले में किसान अंकित रुपनारायण मेहता निवासी ग्राम लसुर्डिया ब्राह्मण ने बताया कि किसानों को यूरिया खाद नहीं मिला जिसके चलते उन्हें सेवा सहकारी संस्था पीपलरावां के अंतर्गत आनी वाली बालोन शाखा में किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि बालोन संस्था को 100 टन खाद दिया गया है। परंतु वहां धरातल पर किसानों को 5-5 बोरी खाद भी नहीं मिल पाई है। उन लोगों ने समय रहते करीब एक माह पूर्व अपने खाद की जो राशि थी वह जमा कर दी थी। जबकि संबंधित संस्था में पदस्थ अधिकारी है उनका कहना है कि जिले से खाद नहीं दिया जा रहा है। लेकिन वास्तविकता यहां आने पर पता चली। उसी के संबंध में आवेदन दिया गया और तत्काल कार्रवाई के लिए निवेदन किया गया है।
Source link