देवास में अनोखा विरोध प्रदर्शन: मीना बाजार में बीती देर रात कीचड़ में बिछाए गुलाब और अन्य फूल, जिम्मेदारों का ध्यान दिलाने की कोशिश

[ad_1]
![]()
देवास25 मिनट पहले
देवास कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम आयटीआय ग्राउंड में नवरात्र की शुरुआत के साथ ही नगर निगम द्वारा आयोजित दशहरा कृषिकला व औद्योगिक प्रदर्शनी मीनाबाजार चल रहा है। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मीना बाजार में कीचड़ फैल गया है जिससे यहां मीना बाजार में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले तीन चार दिनों से कीचड़ की समस्या का कोई निराकरण नहीं होने से शहर के एक पार्षद दीपेश कानूनगो ने बीती रात अपने कुछ समर्थकों के साथ मीना बाजार पहुंचकर कीचड़ में गुलाब व अन्य फुल बिछाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि मीना बाजार में कीचड़ की समास्या के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है खासकर महिलाएं व बच्चें कीचड़ की समास्या से काफी परेशान है। बावजूद इसके निगम अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।
पार्षद दीपेश कानूनगो ने बताया कि प्राचीन परंपरा के अनुसार यहां मीना बाजार वर्षों से लगता आ रहा है। मीनाबाजार में जो व्यवस्था है वह बदहाल हो चुकी है। मेले में गदंगी की भरमार है। मेले में कीचड़ के कारण यहां आने वाली कई महिलाएं गिर भी चुकी है। हमारे देवास के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
नगर निगम दूसरे अन्य कार्यों के लिए तो लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर देता है लेकिन यह हमारे देवास की वर्षों से चली आ रही प्राचीन कलाप्रदर्शनी के लिए गिट्टी और मुर्रम भी यहां नहीं डाल सकते क्या। निगम अधिकारियों ने देवास की जनता से माफी मांगना चाहिए।
Source link




