देवास जिला अस्पताल प्रसूता के परिजनों ने किया हंगामा: बोले- स्टाफ ने इलाज के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर बरती लापरवाही

[ad_1]

देवास10 मिनट पहले

लगातार सूर्खियों में रहने वाले जिला अस्पताल की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। यहां आए दिन मरीजों के साथ आने-वाले परिजनों से रुपए की मांग की जाती है। बावजूद इसके इस ओर संबंधित विभाग कोई ध्यान नहीं देता है। सोमवार को जिला अस्पताल में लक्ष्य कार्यक्रम के तहत एक-दो महिला सदस्यों की टीम दिल्ली से पहुंची थी। जो मेटरनिटी वार्ड में प्रसूताओं के बारे में जानकारी जूटा रही थी। वहीं दूसरी ओर मेटरनिटी वार्ड के बाहर प्रसूता के साथ आए परिजनों ने हंगामा कर दिया और जिला अस्पताल के स्टाफ पर इलाज में लापरवाही और रुपए लेने के आरोप लगाए।

प्रसूता के परिजनों ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पिछले दिनों 10 नवंबर को हिना पति तोसिफ शेख उम्र 30 साल निवासी खारीबावड़ी को डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था। प्रसूता ने एक बालिका को जन्म दिया था। प्रसूता के परिजनों ने आज अस्पताल में जमकर हंगामा किया और वहां के स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए।

प्रसूता के परिजनों का कहना था कि डिलीवरी होने के बाद स्टाफ ने हमसे 2 हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन हमने रुपए नहीं दिए। तो यहां के स्टाफ ने प्रसूता का सही इलाज नहीं किया और न टांके लगाए, न ही कोई साफ-सफाई की। जब प्रसूता को तकलीफ हुई तो उसके परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में जमकर स्टाफ को खरीखोटी सुनाई।

मामले में सीएमएचओ डॉ. एनपी शर्मा का कहना है कि मेरे पास इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। अगर लिखित शिकायत मेरे पास आती है तो जांच करवाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button