देवर ने की थी भाभी-उसके प्रेमी की हत्या: छिंदवाड़ा में बदनामी के डर से मारा था, बच्ची को रिश्तेदार के घर छोड़ा; 3 गिरफ्तार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Mahuljhir Police Arrested 3 Accused, Was Put To Death For Fear Of Slander, Left The Girl At The Relative’s House
छिंदवाड़ा7 घंटे पहले
छिंदवाड़ा के माहुलझिर के चावलपानी में हुई महिला-पुरुष की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ली है। वारदात को महिला कमलाबाई बट्टी के देवर राजेश बट्टी ने दोस्तों के साथ अंजाम दिया था। टीआई तरुण मरकाम के मुताबिक मुख्य आरोपी राजेश बट्टी है। वह रानीछार में रहता है। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
आरोपी राजेश ने पुलिस को बयान दिया कि सुरेश आम्रवंशी का उसकी भाभी कमला बट्टी के साथ दोस्ती थी। इसे लेकर पहले भी सुरेश को समझाइश दी थी। उसने इस बारे में भाभी को समझाया था, लेकिन दोनों नहीं माने। ऐसे में राजेश बट्टी ने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों की हत्या की साजिश रची।
13 अक्टूबर को सुरेश और कमलाबाई दोनों की चावलपानी के खेत में होने की जानकारी लगते ही उसने मोहल्ले के हरिओम भलावी, मदन सल्लाम व अन्य साथी के साथ पहुंचकर धारदार हथियार से मारपीट कर काट डाला।
4 साल की बच्ची के सामने ले ली जान
पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त कमला की 4 वर्षीय बालिका भी मौजूद थी। उसी के सामने कमला और सुरेश को मार डाला। बाद में बच्ची अंकिता को साथ ले जाकर होशंगाबाद में बहन जीजबाई इनवाती के घर छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो मामला खुल गया।
Source link