BIG NEWS : चुनाव से पहले राज्यपाल Tamilisai Sundararajan ने दिया इस्तीफा

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने पुडुचेरी के उपराज्यपाल का पद भी छोड़ दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेजा दिया है। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की इस्तीफा के बाद माना जा रहा है कि तमिलिसाई सुंदरराजन एक बार फिर से चुनावी राजनीति में प्रवेश करेंगी और लोकसभा चुनाव लड़ सकती है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “ तेलंगाना की माननीय राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया है।” विज्ञप्ति में कहा गया है, “ इस्तीफा भारत की माननीय राष्ट्रपति को भेज दिया गया है।”
इस्तीफा देने के बाद मिलिसाई सुंदरराजन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ”मैं आपको भविष्य की हर योजना बताऊंगी।” उन्होंने आज तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया।