Chhattisgarh

JAIPUR NEWS : 158 तरह की विभिन्न एलोपैथिक दवाइयों का स्टॉक किया जब्त

जयपुर, 01 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्टेट पीसीपीएनडीटी यूनिट ने शुक्रवार को भवानी मंडी ( झालावाड़ ) के मुख्य बाज़ार में फ़र्ज़ी क्लिनिक चलाते पिता -पुत्री के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 158 तरह की विभिन्न एलोपैथिक दवाओं का स्टॉक व अन्य उपकरण ज़ब्त करा क्लिनिक सीज किया गया है।

मिशन निदेशक सुधीर शर्मा ने बताया कि 30 वर्षों से संचालित ‘मेहता क्लिनिक’ के मालिक आशुतोष मेहता से पूछताछ व चेकिंग में मुख्य बाजार में दो कमरों का क्लीनिक संचालित करना पाया गय। जिसमें आशुतोष मेहता व पुत्री यशा मेहता द्वारा चिकित्सकीय परामर्श देते है। वहीं मौके पर काफी संख्या में एलोपैथिक दवाइयां व अन्य उपकरण मिले हैं। उक्त दोनों व्यक्तियों ने अधिकृत चिकित्सक होने का दस्तावेज, क्लिनिक संचालित करने का अनुज्ञा पत्र व एलोपैथिक दवाईंयाँ रखने व विक्रय करने का कोई अधिकार पत्र / लाइसेन्स / डिग्री नहीं होना बताया। पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा समस्त हालात संयुक्त निदेशक कोटा सतीश खण्डेलवाल व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़ को बताने पर मौक़े पर स्थानीय सामुदायिक केन्द्र भवानी मंडी के चिकित्सक डॉ रोहिताश्व, डॉ. रामसिंह व डॉ. राहुल के मय टीम को भिजवाया है । चिकित्सकों द्वारा दवाइयां एवं उपकरण जब्त की।

Related Articles

Back to top button