दूसरे दिन भी नहीं मिला शव का आधा हिस्सा: पोस्टमार्टम के लिए इंतजार करते रहे परिजन, शाम तक पुलिस तलाशती रही आधा शव

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandsaur
  • : The Family Kept Waiting For The PM, Till The Evening The Police Kept Searching For Half The Dead Body.

मंदसौर8 घंटे पहले

मृतक

मंदसौर के दलौदा थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के दुसरे दिन भी पुलिस को शव का आधा हिस्सा नहीं मिल पाया है। शनिवार को दिनभर पुलिस ने कुए में शव का बाकी हिस्सा तलाशने के लिए कुए का पानी खाली किया इसके बाद गाद में तलाश किया लेकिन देर शाम तक पुलिस को शव का बचा पार्ट नही मिला।

थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने बताया कि हतुनिया गांव में कुए से वासुदेव पिता नंदकिशोर टेलर (21) की लाश का आधा हिस्सा मिला था। गांव के ही तीन नाबालिगों ने बहन के प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की 22 सितम्बर को दलौदा थाना क्षेत्र में हत्या कर लाश को 15 किलोमीटर दूर कुएं में फेंका था ।

युवक को तीन माह पहले भी पीटा था, हत्या का शातिर प्लान

परिजनों ने बताया कि मृतक का आरोपियों की बहन से प्रेम प्रसंग था । इसी के चलते तीन माह पहले मृतक वासुदेव को पीटा था। परिजनों ने इसकी शिकायत नहीं की थी।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या में और भी लोग शामिल है।जिन्हें पुलिस बचा रही है । हत्या की पहले से प्लानिंग की गई थी । मुख्य आरोपी ने बाइक और कपड़े दूसरे दोस्त से मांग कर लाया था। वारदात के वक्त आरोपी ने दूसरे कपड़े और बाइक का उपयोग किया ताकि पहचान ना जाए।

परिजनों ने सौंपे सबूत पुलिस टालती रही, ASI लाइन हाजिर

मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक 22 सितम्बर को लापता हुआ था। रिश्तेदारों में तलाशी के बाद 26 सिंतबर को गुमशुदगी दर्ज करवाई, शंका होने पर 4 लोगों के नाम बताए इसके बाद भी पुलिस ने जांच शुरू नहीं की।

इसके बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और वारदात स्थल का वीडियो भी उपलब्ध करवाया इसके बाद भी पुलिस ने जांच नहीं की, पुलिस की निष्क्रियता के बाद एसपी से गुहार लगाई तब तलाश शुरू की और कुएं से लाश मिली। मामले में लापरवाही बरतने पर ASI कन्हैया लाल यादव को लाइन हाजिर किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button