Chhattisgarh

दूसरे को मकान बिकी करने के तीन आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – अधिक पैसों की लालच में आकर बीस लाख रूपये लेकर किसी दूसरे को मकान बिक्री करने के दो महिला सहित तीन आरोपियों को चौकी अंजोरा थाना पुलगांव पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष कु‌मार देशमुख पिता स्व.गुहरीराम देशमुख उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम देवादा थाना सोमनी जिला राजनांदगांव ने शिकायत पत्र प्रस्तुत किया कि आरोपीगण पोषण , सकुन तथा प्रीति निषाद की ग्राम अंजोरा स्थित भूमि खसरा नंबर 586/4 रकबा 0.018 हेक्टेयर 1971 वर्ग फीट भूमि पर बने मकान को प्रार्थी से विगत वर्ष 17/04/2023 को 46,00,000 रूपये में सौदा कर आरोपीगणों द्वारा बीस लाख रूपये नगदी व चेक के माध्यम से लेकर रजिस्ट्री हेतु उपरोक्त आरोपियों द्वारा प्रार्थी से इकरार किया गया। प्रार्थी से किये गये इकरार अवधि के पूर्व ही उपरोक्त भूमि में बने मकान को आरोपीगणों द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपी मो० वसीम खान को 46,50,000 रूपये में बिकी करने हेतु पांच लाख रूपये एडवांस प्राप्त कर पुनः इकरारनामा निष्पादित किया गया। जिसकी जानकारी प्रार्थी को होने पर प्रार्थी द्वारा आरोपी मो. वसीम तथा उनकी पत्नी हुस्ना बेगम को उपरोक्त जमीन की रजिस्ट्री अपने स्वयं के नाम कराने कहने पर आरोपी वसीम खान तथा हुस्ना बेगम द्वारा भूमि स्वामी को उक्त भूमि के क्रय के नाम से दिये गये एडवांस 5,00000 रूपये को प्रार्थी द्वारा दिये जाने पर ही उक्त भूमि की रजिस्ट्री इनके नाम करवाने आश्वासन देकर प्रार्थी से 3,30,000 रूपये लेकर उपरोक्त भूमि मकान को आरोपी हुस्ना बेगम द्वारा आरोपीगण पोषण , सकुन , प्रीति तथा वसीम खान के सांथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने ही नाम पर रजिस्ट्री कराकर धोखाधडी किया गया। जिसकी शिकायत जांच पर उपरोक्त आरोपीगणों के विरुद्ध पुलिस चौकी अंजोरा में अपराध कमांक 196/2025 धारा 420 , 120 (बी) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपिया हुस्ना बेगम को 12 जून 2025 को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। प्रकरण के शेष आरोपीगण घटना दिनांक से फरार थे जिसमें से आरोपीगण पोषण निषाद , प्रीति निषाद तथा सकुन निषाद को आज पकड़कर पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा अपराध कबूल करने पर आरोपियों से धोखाधड़ी से प्राप्त रकम में से 5500 रूपये जप्त किया गया शेष रकम खर्च होना बताया गया है। आरोपीगणों को अंजोरा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।प्रकरण में आरोपी वसीम खान फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे , सउनि रेमन साहू , प्रधान आरक्षक आशीष राजपूत , आरक्षक टोमन देशमुख , योगेश चंद्राकर , महिला आरक्षक सीमा साहू की अहम भूमिका रहीं।

गिरफ्तार आरोपीगण –

पोषण निषाद पिता स्व. नारायण निषाद उम्र 25 , सकुन निषाद पति स्व. नारायण निषाद और प्रीति निषाद पिता स्व. नारायण निषाद तीनों निवासी थनौद रोड अंजोरा , थाना – पुलगांव , जिला-दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button