दूल्हे के भाई की जेब से 48 हजार चोरी: दरवाजे पर नेग देते ही चोरी हो गए रुपए, VIDEO में दिखा संदेही

[ad_1]

ग्वालियर32 मिनट पहले

घोड़ी के पास खड़ा दूल्हे का भाई उसके पीछे गले में माला डालकर खड़ा संदेही चोर

  • बहोड़ापुर की गरगज वाटिका में हुई वारदात

ग्वालियर में एक शादी में दूल्हे के बड़े भाई की जेब से कोई 48 हजार रुपए पार कर ले गया है। घटना उस समय हुई जब दूल्हा बारात लेकर दरवाजे पर पहुंचा। दूल्हे को घोड़ी से उतारने के बदले 5100 रुपए का नेग मांगा गया। दूल्हे के भाई ने नेग दिया, लेकिन कुछ देर बाद वापस जेब में हाथ डाला तो 48 हजार रुपए चोरी हो चुके थे।

घटना गरगज वाटिका बहोड़ापुर की है। घटना का पता चलते ही वहां हंगामा खड़ा हो गया। अपने स्तर पर छानबीन की तो शादी में मोबाइल से बने एक VIDEO में संदेही दिख रहा है। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई है।

कुम्हरपुरा थाटीपुर निवासी आमिर खान प्राइवेट जॉब करता है। बीते रोज उसके भाई शाहरूख खान का विवाह समारोह का कार्यक्रम गरगज वाटिका में आयोजित हो रहा था। बारात जब वाटिका में पहुंची तो दरवाजे पर पहुंचते ही दूल्हे को घोड़ी से उतारने के लिए नेग की मांग हुई तो आमिर ने जेब से 5100 रुपए निकाल कर दिए। इसके बाद जब वह अंदर पहुंचे और कलश में डालने के लिए नेग देने के लिए जेब में हाथ डाला तो पता चला कि जेब में रखे 48000 रुपए गायब है। रुपए गायब होने का पता चलते ही उसने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दस मिनट में घटी घटना
पीडि़त ने पुलिस अफसरों को बताया कि जेब कट ने मात्र दस मिनट में ही घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि दरवाजे से अंदर आने में उसे दस मिनट से कम का समय लगा और इसी बीच भीड़ में जेबकट वारदात को अंजाम दे गए हैं।
CCTV कैमरे से चोर की तलाश
पुलिस अब चोर का पता लगाने के लिए वहां पर लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। साथ ही VIDEO कैमरे की रिकॉर्डिंग भी ले ली है। पुलिस का मानना है कि जेबकट काफी समय से उसे फॉलो कर रहा होगा और मौका लगते ही वारदात को अंजाम दिया होगा।
बुधवार दोपहर मिला एक VIDEO जिसमें दिखा संदेही
– अभी पुलिस छानबीन कर रही थी कि तभी बुधवार को एक VIDEO आमिर के पास उसके ही दोस्त ने भेजा है। जिसमें नेग की रस्म के समय आमिर के पीछे एक लड़का खड़ा है। जिसके गले में माला डली है। वह लड़का बिल्कुल आमिर के पीछे ही है और उसकी जेब से हाथ लगाता दिख रहा है। इस लड़के को न तो आमिर पहचानता है न ही उसका भाई। लड़की वालों की ओर से भी वो किसी की पहचान का नहीं है। इस पर आमिर ने चोरी का संदेह जताया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button