Chhattisgarh
दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल जेल की सजा
कोरबा। विवाहिता से दुष्कर्म के मामले में आराेपी पर दाेष सिद्ध हाेने पर काेर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। प्रकरण शहर में 3 साल पहले हुआ था। विवाहिता के परिचित युवक ने उससे दुष्कर्म किया, जिसके बाद धमकी देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। पति काे जब जानकारी हुई ताे उसने पत्नी के साथ थाना पहुंचकर रिपाेर्ट लिखाई थी। मामले में सुनवाई के दाैरान आराेपी पर दाेष सिद्ध हाे गया।
Follow Us