Chhattisgarh

दुष्कर्म एवं ब्लैकमेल करने के विधि से संघर्षरत चार बालक भेजा गया सम्प्रेक्षण गृह

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने और पीड़िता का अश्लील बीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करने के विधि से संघर्षरत चार बालकों को तखतपुर पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा , जहां से उन्हें बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
‌ ‌‌ इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये तखतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया पीड़िता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि विधि से संघर्षरत बालक ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाया और तीन अन्य विधि से संघर्षरत बालकों ने पीडिता का अश्लील विडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगे।

पीडिता उनसे नही मिली तो अश्लील विडियो को व्हाट्सअप के माध्यम से कुछ लोगों को भेज दिये। पीड़िता की ‍रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिह (भापुसे) के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश एवं पीड़िता के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया मे वायरल होने से रोकने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपूर विवेक कुमार पांडेय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना तखतपुर में टीम गठित कर विधि से संर्घषरत बालकों को पकड़कर कर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर मोबाईल जप्त किया गया। विधि से संघर्षरत बालको द्वारा पीड़िता के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने से पूर्व रोका गया , विधि से संघर्षरत बालको का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से अभिरक्षा में लेकर न्यायिक रिमाण्ड पर बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया। तखतपुर पुलिस ने लोगों से अपील हैं कि अपने बच्चों के मोबाईल उपयोग पर ध्यान देवे एवं उक्त प्रकृति के अश्लील वीडियो को वायरल ना करें अन्यथा वायरल करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button