दुर्घटना में युवक की मौत, ट्रैक्टर ड्राइवर पर केस: सागर में देवी दर्शन करने जा रहे युवकों की बाइक को मारी थी टक्कर

[ad_1]
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बिलहरा पुलिस चौकी।
सागर की बिलहरा पुलिस चौकी क्षेत्र में बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में हुई युवक की मौत मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हेमराज पटेल, रामचरण पटेल और विजय पटेल तीनों निवासी बिलहरा बाइक पर सवार होकर देवी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान खमकुआं तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में तीनों युवक घायल हुए थे। जिसमें से विजय गंभीर घायल हुआ था।
घटना देख लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां विजय पटेल उम्र 18 साल निवासी राजा बिलहरा की मौत हो गई थी। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया था। वहीं मर्ग कायम कर जांच में लिया था। मर्ग जांच करते हुए पुलिस ने घायल हेमराज और रामचरण के बयान लिए। बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 15 एसी 1257 के ड्राइवर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Source link