दुर्घटना में घायल एएसआई के परिजनों से मिले एसएसपी अग्रवाल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – गत दिवस 18 मई को गदा चौक सुपेला के पास थाना सुपेला से सहायक उप निरीक्षक अमर दास गंगेले द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07/ सीडब्ल्यू – 8607 की महिला चालक इशिता राजपूत एवं पीछे बैठे राकेश उपाध्याय के द्वारा घड़ी चौक से गदा चौक की ओर से आते हुये वाहन से सउनि गंगेले को ठोकर मारा गया , गिरने से गंगेले के सिर के पीछे चोट लगा है और उल्टी होने पर तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया।
कर्त्तव्य के दौरान दुर्घटना से एएसआई गंगले के घायल होने की सूचना प्राप्त होने पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुये तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग विजय अग्रवाल अस्पताल पहुंचे। जहाँ डॉक्टरों से एएसआई गंगेले के उपचार की जानकारी ली गई एवं गंगेले के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव बेहतर उपचार का सांत्वना और इस हेतु जो भी आवश्यक होगा विभागीय मदद का भी आश्वासन दिया गया।