Chhattisgarh

दुर्घटना मूल्य दावा के तहत स्व० आरक्षक की माताजी को मिला एक करोड़ का चेक

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग , एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपक मंडल , सेक्टर-1 भिलाई तथा एसबीआई शाखा गंजपारा , जिला दुर्ग के शाखा प्रबंधक राहुल मोदी के द्वारा स्वर्गीय आरक्षक क्रमांक 1724 उपेन्द्र कुमार तिवारी , जिला पुलिस बल दुर्ग की नामिनी माताजी श्रीमती चंद्रकांत तिवारी को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। बताते चलें कि आरक्षक उपेन्द्र कुमार तिवारी पुलिस विभाग जिला दुर्ग में कार्यरत थे , जिनका 26 दिसंबर 2024 को सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया।

पुलिस विभाग द्वारा एसबीआई से पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत सकल बीमा कवरेज का एमओयू. किया गया है , जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मृत्यु होने पर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल , एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपक मंडल सेक्टर-1 भिलाई तथा एसबीआई शाखा गंजपारा जिला दुर्ग के शाखा प्रबंधक राहुल मोदी की उपस्थिति में सड़क दुर्घटना मैं मृत आरक्षक उपेन्द्र कुमार तिवारी जिला दुर्ग की नामिनी माताजी श्रीमती चंद्रकांत तिवारी को एक करोड़ रूपये का चेक सौंपा गया। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पुलिस सेलरी पैकेज के अन्तर्गत दुर्घटना के कारण मृत्यु , स्थायी पूर्ण विकलांगता या स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर पृथक-पृथक राशि दिये जाने का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Back to top button