दुर्घटनाओं का कारण बन रहे रोड पर बैठे मवेशी: रात में वाहन चालकों को होती है परेशानी, कुछ दिनों पहले मवेशी से टकराकर 2 लोग हुए थे घायल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- Drivers Have Trouble At Night, A Few Days Ago 2 People Were Injured After Colliding With Cattle
रायसेन36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन बारिश के दिनों में सबसे बड़ी समस्या रोड पर बैठे मवेशियों से होती है। कई वाहन चालक इन मवेशी से टकराकर अपनी जान गवां चुकें हैं। कई लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो गए हैं। इसके बाद भी इस ओर शासन प्रशासन किसी का ध्यान नहीं है। रायसेन शहर के गोपालपुर भोपाल रोड स्थित चोपड़ा बायपास रोड पर रात के समय बैठ रहीं गायों से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रात के समय में यह गाय दूर से दिखाई नहीं देती और वाहन चालक इनको बचाने के चक्कर में खुद दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। या फिर इन गायों से उनके वाहनों की भिड़ंत हो जाती है। जिससे वाहन चालक और गाय दोनों ही घायल हो रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही दो लोग रोड पर बैठी गायों से भिड़त होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us