दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 39 संदिग्धों को पकड़ा, 11.30 लाख का माल जब्त

दुर्ग, 18 नवंबर 2025। सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने सोमवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गया नगर, कोस्टा तालाब के पास भागवत देशमुख के मकान में ताश पत्ती से होने वाले कथित जुए की सूचना पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से 39 व्यक्तियों को संदिग्ध जुआ गतिविधि में संलिप्त पाते हुए हिरासत में लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की, जिसमें मौके से 04 सेट 52 पत्ती ताश, 43 मोबाइल फोन एवं नकद 9,25,200 रुपये बरामद किए गए। जब्त सामग्री का कुल मूल्य 11,30,200 रुपये आंका गया है, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर कोतवाली पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू की है।

पुलिस के अनुसार मौके पर मौजूद सभी व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के नाम
(सूची पुलिस प्रेस नोट के अनुसार यथावत)
- हरीश देशमुख, 02. हुलास लोनहारे, 03. प्रलय राजपूत, 04. मिराज अली, 05. दीपक यादव, 06. सुरेश यादव,
- बाबा गुप्ता, 08. देलेन्द्र कुमार, 09. महेश कुमार जैन, 10. गोलू यादव, 11. राजेश गुजराती,
- रवि साहू, 13. खेलावन साहू, 14. कामेश्वर निषाद, 15. तामेश्वर कुमार, 16. कमल गॉंढ़ा,
- लक्की राजपूत, 18. प्रशांत जाटव, 19. आकाश साहू, 20. विनोद साहू, 21. राहुल सिंह वर्मा,
- नितीश देशमुख, 23. सुरेंद्र सुलाखे, 24. अमन सिंह पवार, 25. शैलेन्द्र पाण्डेय,
- दीपेश सोनी, 27. हरीश कुमार पुरी, 28. सुरेश कुमार, 29. मोहम्मद रफीक, 30. अरुण तरोडे,
- बसंत कुमार सोनी, 32. अभिनव उमरे, 33. अजय दिवान, 34. त्रिलोक कामड़े, 35. नितेश जैन,
- शाहिल हिरनखेड़े, 37. युकेश्वर खरे, 38. चीनू ठाकुर, 39. भागवत देशमुख।
पुलिस ने बताया कि सभी व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है तथा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।




