National

BIG BREAKING : राजधानी में एक ही घर के 4 सदस्यों की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर सनसनीखेज हत्याकांड से दहल उठी है. दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के पालम इलाके में एक घर से चार लोगों की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला हैं. ऐसी जानकारी सामने आ रही हैं कि एक युवक ने अपने ही परिवार के चारों लोगों की चाकू मारकर हत्या की है.

मारे गए लोगों में माता-पिता, एक बहन और दादी शामिल हैं. हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी नशा करता है और घर वालों से पैसे मांगता था। घरवालों ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जिन लोगों की हत्या हुई है, पुलिस ने उनकी पहचान उजागर की है.

1. दिवानो (आरोपी की दादी)
2. दिनेश कुमार (आरोपी का पिता)
3. दर्शन रानी (आरोपी की माता)
4. उर्वशी (आरोपी की बहन)

Related Articles

Back to top button