Chhattisgarh

दुर्ग में 6 साल की मासूम की हत्या, संदेही को हिरासत में लिया गया

दुर्ग में नवरात्रि के मौके पर कन्या भोज के लिए निकली 6 साल की मासूम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बच्ची की लाश उसी के घर के पास पार्क एक युवक की कार की डिक्की में पाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने जमकर कार में तोड़फोड़ और बवाल किया।

परिजनों का आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बच्ची का रेप कर उसे मारा गया। उन्होंने संदेही के घर को जला दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बच्ची की मृत्यु का कारण इलेक्ट्रिक शॉक बताया है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जांच की जा रही है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button