Chhattisgarh

दुर्ग पुलिस की नशा तस्करो पर लगातार कार्यवाही जारी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – जिले के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार जिला पुलिस द्वारा 01 सितंबर 2025 से विशेष अभियान @ विश्वास @ चलाकर नशाखोरी में लिप्त नशा की तस्करी में लिप्त तस्करों एवं विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्यवाही के तहत लगभग 84.77 लाख रुपये के नशीली दवायें एवं टैबलेट्स तथा गांजा एवं चिट्टा पकड़ा गया है।

थाना कुम्हारी में एक कंटेनर में तस्करी करते हुये 388 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया तथा उनके साथ महाराष्ट्र के दो अंतर्राज्यीय तस्कर एवं ड्राइवर पकड़े गये। इसी तरह पंजाब के चार तस्करों के साथ 246 ग्राम चिट्टा थाना मोहन नगर क्षेत्र में पकड़ा गया और उसके गैंग में शामिल छोटे बड़े सभी विक्रेताओं को तीस की संख्या में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण में आगे भी गिरफ्तारी होना संभावित है।

इसी अभियान में गत माह 16 सितम्बर को विशेष अभियान चला कर एक ही दिन में एनडीपीएस के 17 प्रकरण में 19.531 किलोग्राम गांजा तथा 106 नग टैबलेट्स/सीरप पकड़ा गया। साथ ही नशीली दवाओ एवं सिरीज के लिये भी पुलिस की टीम लगातार लगी रही तथा कुख्यात तस्कर वैभव खंडेलवाल से हजारों की संख्या में अल्प्राजोरम के टैबलेट बरामद किया गया। तत्पश्चात थाना दुर्ग कोतवाली में 10000 से ज्यादा नशीले दवाओ के टैबलेट एक साथ बरामद किया गया। इस अवधि में 22 मामलों में 438.748 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। गांजा तस्करी एवं विक्रेता के 22 आरोपी गिरफ्तार किये गये , जिनमें 06 आरोपी दीगर प्रांत के हैं।‌इस वर्ष जिले में पहली बार अफीम के तीन आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है , जिसमें दो आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। नशीली दवाओ की बड़ी खेप पकड़ी गई है तथा इस अवधि में कुल 28436 टैबलेट्स एवं कैप्सूल पकड़े गये हैं।

एनडीपीएस के तस्करी में प्रयुक्त 72 वाहनों के राजसात कर एमएसटीसी वेबसाईट के माध्यम से नीलामी की कार्यवाही भी की जा रही है। गत माह 01 सितम्बर को 239 मामलों में लगभग 1620.490 किग्रा गांजा , हेराईन 277.29 ग्राम , ब्राउन शुगर 214.398 ग्राम एवं 273776 नग नशीली दवाईयों का नष्टीकरण किया गया है। नशा तस्करों पर उक्त पूरी कार्यवाही एएसीसीयू के स्टाफ एवं थाना की टीमों द्वारा किया गया है।

Related Articles

Back to top button