शिवपुरी में बुजुर्ग के साथ लूट: पुलिस मोबाइल के जरिए चोर तक पहुंची, गिरफ्तार

[ad_1]

शिवपुरी7 घंटे पहले

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना पुलिस ने एक लुटे हुए मोबाइल के जरिए पुरानी लूट का खुलासा करते हुए एक लुटरे को गिरफ्तार कर लुटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है इस लूट की वारदात में शामिल में एक अन्य लुटेरे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

ये था मामला

कोलारस नगर के राम मंदिर गली के रहने वाले 70 साल के रिटायर्ड विद्युतकर्मी रमेश ने 28 फरवरी 2022 को कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 फरवरी को रात 08.15 बजे वह चाय पीकर अपनी बेटी की नंद के घर जा रहा था। जैसे ही वह रघुवंशी के मकान के पास राम मंदिर गली मे पहुंचा तो पीछे से एक लड़के ने धक्का मारा और वह नीचे गिर गए। लड़के ने शर्ट की ऊपर की जेब मे रखा हुआ एंड्रॉयड मोबाइल और 9 हजार रुपए निकाल लिए और मौके से फरार हो गया था। बुजुर्ग की शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई थी।

लुटे हुए मोबाइल के जरिए हुआ लूट का खुलासा

लूट की वारदात का खुलासा करने में पुलिस का सहयोगी मोबाइल ही बना। कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जो मोबाइल फरवरी माह में लुटा गया था उससे मिलता जुलता मोबाइल दो लड़कों ने गिरबी रखा था। जब पड़ताल की गई तो मोबाइल गिरबी रखने वाले ने छोटू कोली एवं शाहिद खान का नाम बताया। जब छोटू कोली को राउंडअप कर पुलिस ने पूछताछ की तो छोटू ने अपना जुर्म स्वीकार लिया। पुलिस ने आरोपी छोटू कोली से लूटा गया मोबाईल बरामद कर छोटू कोली को गिरफ्तार कर लिया है एवं छोटू के सहयोगी शाहिद खान की तलाश की जा रही है।

खुलासे में इनकी रही भूमिका

लूट का खुलासा करने में टीआई मनीष कुमार शर्मा के साथ ही उनि. एसएस जादौन, सउनि. रामसिह भिलाला, प्र.आर. नीतू सिह, आरक्षक सौरभ पचौरी, आरक्षक अनिल सिह, आरक्षक नाहर सिंह, आरक्षक गजराज सिंह, आरक्षक ओम सिह की मुख्य भूमिका रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button