ट्राफिक पुलिस ने मॉडिफाइड, तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर कसा शिकंजा

दो माह में लगभग 400 वाहन चालकों का करवाया ड्राईविंग लाइसेंस निरस्त

भिलाई । ट्रैफिक पुलिस दुर्ग ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले और मॉडिफाइड, तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में यातायात पुलिस ने मॉडिफाइड, तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालो का वाहन जब्त कर आरटीओं विभाग से दो महिना में 377 वाहन चालकों का ड्राइविंग लायसेंस निरस्त करवाने का कार्य किया ताकि वाहनधारी और चालक इससे सबक ले सकें।
ट्रैफिक पुलिस दुर्ग ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने दो महीने के अंदर मॉडिफाइड बाइक, तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले 377 का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया है। ट्रैफिक एएसपी विश्वास चंद्राकर का कहना है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और सख्त और तेज किया जाएगा।

ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि लगातार तेज आवाज बुलेट, मॉडिफाइड वाहनों के तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की शिकायत मिल रही थी। एसपी दुर्ग ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक सिविल टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। गठित सिविल टीम ने लगातार दुर्ग-भिलाई के ऐसे चिन्हांकित क्षेत्र में नजर रखी। इस दौरान मॉडिफाइड बाइक, तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर ताबडतोड़ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के साथ साथ पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस को जब्त कर उनको रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र भेजा है। पुलिस ने दो माह के अंदर 377 वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द करवाया है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया वाट्सअप नंबर
ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए एक वाट्सअप नंबर 9479192029 जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस ने सभी पालकों से निवेदन किया है कि वे अपने बच्चों को मोडीफाइड और तेज रफ्तार वाली बाइक ना दें। ऐसा करते पाए जाने पर यातायात पुलिस जब्ती कार्रवाई करेगी और उनके खिलाफ नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button