दुर्गा पंडाल में पीट पीटकर युवक की हत्या: रीवा में महाआरती के दौरान दो पक्षों में विवाद, बीच-बचाव करने गए युवक पर लाठियों से हमला, अस्पताल में मौत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Dispute Between Two Parties During Maha Aarti In Rewa, Youth Who Went To Intervene With Sticks Attacked, Died In Hospital
रीवा9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गिरफ्तार आरोपी
- मऊगंज कस्बा के दुवगवां कुर्मियान गांव में देर रात वारदात
रीवा जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत दुवगवां कुर्मियान गांव के दुर्गा पंडाल में पीट पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया गया कि वारदात के बाद ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां कुछ ही मिनटों बाद युवक ने दमतोड़ दिया है।
प्राण निकलने के बाद चिकित्सकों की टीम ने पोस्ट मार्टम उतरांत लाश परिजनों को सौंप दी है। इधर मौत के बाद मऊगंज पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। वारदात के बाद एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किए है।

मर्चुरी में रखा मृतक का शव
ये है मामला
मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि दुवगवां कुर्मियान गांव के भक्तों ने नवरात्र पर दुर्गा मां की स्थापना की थी। जहां सोमवार की रात करीब 11 बजे महाआरती के दौरान दो पक्षों के बीच कहा सुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख छोटेलाल पटेल (50) मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने दौड़े। तभी आरोपी राजीव पटेल, श्रीपत पटेल, कान्हा पटेल और राजीव पटेल सभी निवासी दुवगवां कुर्मियान ने लाठी व डंडे से हमला कर दिया।
आधा दर्जन बार मारी सिर पर लाठी
गांव वालों की मानें तो दुर्गा पंडाल में महा आरती करते समय चार आरोपी गुप्ता परिवार के साथ विवाद कर रहे थे। बड़ा होने के कारण छोटेलाल पटेल समझाइश देने पहुंचे थे। लेकिन आक्रोशित आरोपियों ने गुप्ता परिवार को छोड़ गांव के बुजुर्ग से ही विवाद करने पर उतारू हो गए। दावा है कि आरोपियों ने छोटेलाल पटेल के सिर पर आधा दर्जन बार लाठी मारी है। जिससे काफी रक्त बह गया। नतीजन अस्पताल में मौत हो गई।
Source link