Sports

दुबई स्टेडियम के बाहर लगी आग, कुछ ही देर में शुरू होना है भारत बनाम अफगानिस्तान मैच

दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर आग लगी है, जिसका काला धूआं दूर से देखा जा सकता है। इसी मैदान पर कुछ ही देर में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच एशिया कप मैच शुुरू होना है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2022 के सुपर 4 के पांचवें मैच से पहले आग लगने की खबर है। हालांकि, ये आग स्टेडियम के बाहर लगी है, लेकिन इस आग को भयंकर बताया जा रहा है, क्योंकि काले धूएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच देखने पहुंचे तमाम क्रिकेट फैंस और पत्रकारों ने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

एशिया कप 2022 में आज यानी 8 सितंबर को दुबई के समय के अनुसार 6 बजे से और भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 7 बजे से मुकाबला खेला जाना है। इसी मुकाबले से पहले दुबई स्टेडियम के पास एक बड़ी घटना घटी है। दरअसल, स्टेडियम के एंट्री गेट के पास एक बिल्डिंग में आग लगी, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि ये आग कैसे लगी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम का ये एशिया कप 2022 का आखिरी मैच है। पाकिस्तान के बाद श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 का मैच टीम इंडिया हार गई और फिर अफगानिस्तान के पाकिस्तान के खिलाफ हारते ही टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया अब अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला इस सीजन का खेलने उतरेगी।

Related Articles

Back to top button