दुबई मे छिपे सरताज के खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बेटा है सरताज, कई संगीन अपराधों में हैं लिप्त

[ad_1]
जबलपुर39 मिनट पहले
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बदमाश बेटे सरताज के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने “रेड कार्नर नोटिस” जारी किया हैं। सरताज के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, बलवा सहित शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे संगीन अपराध जिले के अलग-अलग थानों मे दर्ज है। जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बेटा मोह. सरताज दुबई मे छिपा हुआ है। नया मोहल्ला निवासी सरताज के खिलाफ सिर्फ ओमती थाने मे ही 18 से अधिक आपराधिक प्रकरण जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलवा कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचवाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं, इसके साथ ही विजय नगर, हनुमानताल थाने मे भी सरताज के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दिनांक 26.08.2021 को अभ्युदय चौबे निवासी सरस्वती कालोनी ने विजय नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके साथ सरताज के गुर्गो ने मारपीट की है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सेटअप बाक्स चलाने का काम करता है, घटना वाले दिन जब अपनी कार को जगपाल सिंह गैरेज में सुधरवाने गया तो गैरेज संचालक जगपाल कहने लगा कि यह गाडी जो बीएमडबल्यू खड़ी है रज्जाक पहलवान कि है जिसका कल किसी ने कांच तोड़ दिया है, उसके द्वारा यह कहने पर कि इससे मुझे क्या मतलब तुम मेरी गाड़ी कल ठीक से सुधार देना, तभी मोटर सायकिल पर 10-15 लड़के आये जो हाथ में बेश बॉल का डण्डा, लाठी, डण्डा लिये थे मारपीट करना शुरू कर दिया और कार के कांच तोड़ दिए। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक धारा 147,149,294,307,506,120बी के तहत मामला दर्ज किया गया। जाँच मे पुलिस को पता चला कि मोह. सरताज के कहने पर मारपीट करवाई गई है।
इस मामले को लेकर जबलपुर एस.पी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर भारी पुलिस बल अब्दुल रज्जाक के नया मोहल्ला स्थित घर पर दबिश दी गई जहां से अवैध रूप से पाईप शॉटगन, दुनाली बंदूक, 315 बोर राइफल,315 बोर स्पोर्टिंग गन, 0.22 राईफल, कारतूस एंव 15 चाकू जप्त किए गए। पुलिस ने आरोपी अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। अब्दुल रज्जाक अभी जेल मे है जबकि उसका बेटा सरताज अभी भी फरार है।
कुख्यात बदमाश मोह. सरताज एक गिरोह संचालित करता है जिसमें असामाजिक तत्वों से अपराधिक घटनाएं करवाता है। कुख्यात बदमाश मोह. सरताज गिरफ्तारी से बचने के लिए संभवत दुबई मे छिपा हुआ है। एस.पी सिद्धार्थ बहुगुणा ने फरार कुख्यात बदमाश मोह. सरताज के विरूद्ध ‘‘रेड कॉर्नर नोटिस ’’जारी करवाते हुए इंटर पोल दिल्ली को पत्र लिखा है। पत्र पर विचार करते हुए असिस्टेंड डायरेैक्टर/एन.सी.बी द्वारा फरार कुख्यात बदमाश मोह. सरताज को ‘‘रेड कॉर्नर नोटिस ’’ जारी किया गया है।
‘‘रेड कॉर्नर नोटिस’’ ऐसे अपराधी जो किसी देश से भागकर गिरफ्तारी से बचने के लिये लुक-छिप रहे होते है, उन अपराधियों को तलाश करने के लिये दुनिया भर की पुलिस को सचेत किया जाता है।
Source link