Chhattisgarh

दुगली पुलिस ने गांजा तस्करी करते तीन आरोपियों को किया गिफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर अवैध गांजाएअवैध शराब तस्करी एवं अवैध कारोबार के तस्करी पर अंकुश लगाने के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गए हैं।  जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपीण्नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में लगातार मूखबिर तंत्र को मजबूत कर सतत् निगाह रखी जा रही है।

इसी तारतम्य में दुगली पुलिस द्वारा गांजा तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। 21 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली की तीन व्यक्ति सिहावा गट्टासिल्ली मार्ग से अवैध मादक पदार्थ गाजा लेकर धमतरी की ओर जा रहे हैं की सूचना पर  थाना प्रभारी दुगली रमेश साहू एवं हमराह स्टाफ  द्वारा बेथवापथरा फॉरेस्ट नाका थाना दुगली में घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी गणों से पूछताछ करने पर टाल मटोल करते रहे।जब उनका तलाशी लिया गया उस दौरान उनके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल 1.790 किलोग्राम कीमती 8450 एवं बिना नंबर की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ  डीलक्स 40000 जुमला 48450 को मौके पर समक्ष गवाहों के विधिवत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों के विरुद्ध थाना दुगली में अप क्र 16/22 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा जाता है।

मादक पदार्थ गांजा 1.790 किलोग्राम कीमती 8450रूपये,बिना नंबरी मो0सा0 एचएफ डीलक्स कीमती 40000रूपये ,जुमला कीमती 48450 रूपये। गिरफ्तार आरोपीगण-सैयद साहिल उर्फ मोंटी पिता सैयद फिरोज उम्र 24 वर्ष,अर्जुन उर्फ पोहा यादव पिता परस यादव उम्र 19 वर्ष्र परमानंद उर्फ भुनु साहू पिता संजय साहू उम्र 22 वर्ष सभी सकीनन पानी टंकी विंध्यवासिनी वार्ड गड्ढा पारा थाना सिटी कोतवाली धमतरी। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनि रमेश साहू सऊनि देवनाथ सिन्हा प्रधान आरक्षक राजेश चंद्राकर आरक्षक जगदीश ध्रुव सेवक रंगारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button