हॉवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल: 20 किलो कलम से 48 घंटे में 6 कलाकारों ने बनाई मूर्ति

[ad_1]

हरदाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
कलाकाराें द्वारा बनाई हनुमान जी की मूर्ति। - Dainik Bhaskar

कलाकाराें द्वारा बनाई हनुमान जी की मूर्ति।

20 किलाे कलम से 48 घंटे में शहर के 6 कलाकाराें ने बनाई पवन पुत्र हनुमान की आकर्षक मूर्ति को हाॅवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित किया। शहर के युवा कलाकारों की टीम वाचना जैन, याशिका रात्रि, देवांश तिवारी, वेदिका तिवारी, वत्सल और संचिता जैन शामिल हैं। सभी कलाकारों ने मिलकर इतने कम समय में हनुमान जी मूर्ति बनाकर एक रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इस रिकार्ड के साथ ही कलाकाराें ने खुद और शहर का नाम भी राेशन किया। हाॅवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित हाेने पर कृषि मंत्री कमल पटेल, विदेश मंत्रालय में पदस्थ नमन उपाध्याय सहित कलेक्टर ऋषि गर्ग ने प्रतिभाओं काे शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button