Chhattisgarh

दुखद खबर: नगर निगम के अपर डिवीजन क्लर्क श्री कपिल कुमार श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में अपर डिवीजन क्लर्क के पद पर कार्यरत श्री कपिल कुमार श्रीवास्तव (54 वर्ष) बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि आकस्मिक निधन हो गया। एमआईजी 1/64, महाराणा प्रताप नगर, कोरबा स्थित निवास पर अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात्रि 1.30 बजे उन्होंने अंतिम सांसें ली।

वे कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में वरिष्ठ लिपिक श्री अमृत श्रीवास्तव के छोटे भाई व प्रतीक श्रीवास्तव और लक्ष्य श्रीवास्तव के पिता हैं। वे अपने पीछे पत्नी-सुपुत्रों समेत भरा पूरा परिवार शोकाकुल छोड़ गए। अंतिम संस्कार आज शाम 04.00 बजे पोड़ीबहार मुक्तिधाम में किया जाएगा।

इस खबर से निगमकर्मियों में शोक की लहर है। नगर निगम के साथी कर्मचारियों एवं महाविद्यालय परिवार ने शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके परिवार को यह असीम दुःख सहने की शक्ति देने प्रार्थना की है।

Related Articles

Back to top button