दुकान से कपड़ा चोरी करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – दुकान से कपड़ा चोरी करने के आरोपी को थाना नेवई पुलिस ने त्रिनयन एप की सहयोग से चंद घण्टे में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी केशव राम उम्र 64 वर्ष मरोदा सेक्टर थाना नेवई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत दिवस 14 जून 2025 की रात्रि दस बजे इसका लड़का राकेश कुमार चंद्राकर दुकान को बंद कर घर आ गया था। दूसरे दिन 15 जून को पूर्वान्ह ग्यारह बजे जब वह दुकान खोलने गया तो ताला लगा हुआ था। जिसे खोलकर अंदर गया तो देखा की सामान बिखरे हुये थे , छत खुला हुआ था और दुकान में रखे विभिन्न कपडे़ नहीं थे। किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि के समय दुकान के छत को खोलकर अंदर घुसकर जुमला 55000 रूपयों के कपड़े आदि चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना नेवई में 169/2025 धारा 331(4) , 305 ए बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की विवेचना एवं आरोपी की पतासाजी के दौरान त्रिनयन एप्प के माध्यम से शहर एवं घटनास्थल में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। स्टेशन मरोदा निवासी संदेही करण बिरूली नये जींस व टी शर्ट पहनकर घूम रहा था , जिसके हुलिया का मिलान सीसीटीव्ही फूटेज मे दिख रहे संदेही से होने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले ये उस कपडे़ की दुकान में कपड़ा लेने गया था , तभी इसने प्लान बनाया कि यदि कपड़ों को चोरी कर बेचता है तो इसे बहुत पैसा मिल जायेगा – इस कारण इसने कपड़े चोरी किया।
आरोपी के निशानदेही पर चोरी की सम्पूर्ण सामाग्री को विधिवत बरामद कर थाना नेवई पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला , प्रधान आरक्षक सूरज पाण्डेय , आरक्षक रवि बिसाई , भूमिन्द्र वर्मा , चंदन भास्कर और राहुल कुमार साव का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
करण बिरूली उम्र 20 वर्ष निवासी – स्टेशन मरोदा , थाना – नेवई , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।