दुकानों के सामने भरा गंदा पानी: दुकानदार बोले ग्राहकी तो गई, बीमार पड़ रहे वो अलग से

[ad_1]
मुरैना25 मिनट पहले
मुरैना के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले बैरियर चौराहे पर दुकानों के सामने गंदा पानी भरा है। यह पानी लंबे समय से भरा है। बारिश में तालाब की शक्ल ले चुका है। ग्राहक दुकान तक पहुंच सके इसलिए पटरे व पत्थर डाल दिए हैं, लेकिन अब यह गंदा पानी उन्हें बीमार कर रहा है क्योंकि पानी में मच्छर पनप गए हैं। बता दें, कि बैरियर चौराहा मुरैना का वह चौराहा है जहां से शहर में प्रवेश किया जाता है। इस चौराहे को दोनों तरफ दुकाने बनी हैं। इन दुकानों में नाश्ते से लेकर किराना तक शामिल है। इन दुकानों के बाहर गंदा पानी भरा है। लंबे समय से भरा होने के कारण पानी में बदबू आने लगी है और मच्छर पनप गए हैं। नगर निगम से कोई सहायता न मिलती देख दुकानदारों ने पटरे बिछा दिए जिससे ग्राहक निकल सकें, लेकिन इसके बावजूद ग्राहकी कम हो गई हैं। कारण स्पष्ट है कि महिलाएं गिरने के डर से पटरों या पत्थरों से होकर दुकानों पर पहुंचने का जोखिम नहीं उठाती हैं।

दुकानों के सामने भरा पानी
आधी रह गई दुकानदारी
दुकानदारों का कहना है कि गंदा पानी भरा होने के कारण उनकी ग्राहकी आधी रह गई है। यह पानी लंबे समय से भरा है और बीते दिनों बारिष के कारण तालाब की शक्ल ले चुका है।
सीवेज सिस्टम फेल होने से सीवर का भरा पानी
दुकानदारों ने बताया कि यह पानी सीवर का है। सीवेज सिस्टम फेल होने के कारण पानी सड़क के किनारे दुकानों के सामने जमा हो गया है। सीवर का गंदा पानी होने के कारण उसमें दुर्गंध आती है जिससे दुकानदार व ग्राहक दोनों परेशान हैं।

दुकानदार
नहीं सुन रहा निगम प्रशासन
दुकानदारों का कहना है कि निगम प्रशासन उनकी बिल्कुल नहीं सुन रहा है। वे कई बार निगम अधिकारियों के पास गए तथा अपनी समस्या बताई लेकिन उन्होंने उस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। कई बार वे आवेदन दे आए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

समस्या बताता दुकानदार
बारिश ने बढ़ाई समस्या
दुकानों के सामने भरे पानी ने अब तालाब की शक्ल ले ली है। दूसरी तरफ गंदगी व कीचड़ ने चौराहे की सुन्दरता खत्म कर दी है। दुकानदारों की माने तो वे बीमार पड़ रहे हैं और अगर निगम प्रशासन ने उनकी समस्या का हल नहीं किया तो वे आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
Source link